सीएम अखिलेश की योजना की खुली पोल, दूर-दूर से आए सैकड़ों छात्रों को नहीं मिला लैपटॉप

मऊ। सरकारी विभाग में लापरवाही आम हो चुकी है ताजा मामला मऊ जिले डीआईएओएस विभाग से सामने आयी है। बता दें कि जनपद के नगरपालिका के कम्यूनिटि हाल में मेधावी छात्रों को बुलाया गया था। जिनको लैपटाप दिए जाने जाने थे।
सरकार की अति महत्वाकाझी योजना लैपटाप वितरण योजना, जिसको सूबे की सरकार अपनी उपलब्धियों में गिनाने के काम करती है। उस पर सरकारी अफसर किस तरह पलीता लगाते है उसकी बानगी मऊ में देखने को मिली है।
बता दें कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तरफ से छात्रों को सूचना नहीं दिया गया कि, उन्हें आज नहीं किसी और दिन लैपटाप मिलेगा। इस तरह की कोई सूचना ना मिलने पर सैकडों की संख्या में छात्र जिले के दूर दराज गांव के इलाकों से पहुंचे। लेकिन जब छात्र पहुंचे तो उनके अन्दर मायूसी दिखने को मिली।

छात्रों ने विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। बता दें कि लैपटाप छात्र योजना मेधावी छात्रों को दिया जाता है। छात्र दूसरे जनपदो में तैयारी करने का काम करते हैं कुछ तो अपना कोंचिग छोड़कर आये थे। कुछ आज टीईटी परीक्षा को छोड़कर पहुंचे हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines