Good news : टैक्स स्लैब में बड़ी राहत की उम्मीद, चार लाख तक की इनकम हो सकती है टैक्स फ्री

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद मोदी सरकार से इनकम टैक्स स्लैब में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इस बार इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार टैक्स छूट की सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर चार लाख करने की तैयारी में है।
यानि अब चार लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
वहीं, चार से 10 लाख तक के स्लैब में 10 फीसदी टैक्स लगेगा। 10 से 15 लाख तक के आय पर 15 फीसदी टैक्स देना होगा। इसी तरीके से 15 से 20 स्लैब में 20 फीसदी टैक्स लगेगा। जिसकी भी आय 20 लाख से ज्यादा होगी, उसे 30 फीसदी टैक्स देना होगा।
बता दें कि अभी जो स्लैब निर्धारित है, उसमें आपको ढाई लाख तक के आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है, जबकि 2.5 लाख रुपये से ज्यादा और 5 लाख रुपये तक की आमदनी पर 10 फीसदी का टैक्स लागू है। वहीं 5 लाख रुपये से ज्यादा और 10 लाख रुपये तक की आमदनी पर 20 फीसदी का टैक्स लागू है। 10 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी पर 30 फीसदी की दर से टैक्स देना होता है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines