जागरण संवाददाता, एटा: शिक्षामित्रों ने स्थानांतरण प्रक्रिया में शामिल किए जाने को लेकर लामबंदी तेज कर दी है। वहीं विरोधियों द्वारा टीईटी परीक्षा में बैठने के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में लंबित याचिका की सुनवाई के लिए रणनीतिक तैयारी भी आरंभ कर दी है।
प्राथमिक शिक्षामित्रों ने अफसोस जाहिर किया है कि सैकड़ों शिक्षामित्र समायोजित शिक्षक 32-33 हजार वेतन पाकर मौजमस्ती में खो गए हैं, जो अपना मासिक शुल्क देना उचित नहीं समझते। यह प्रक्रिया ऐसे शिक्षामित्रों के लिए घातक साबित हो सकती है।
इस दौरान बैठक में महिला मोर्चा की अनीता शाक्य, रमा मिश्रा, नीलम राठौर, रजना ¨सह, वीरवाला, प्रदीप राना, भूपेंद्र यादव, पूरन ¨सह यादव, संजय शर्मा, सुशील पचौरी, जसवीर ¨सह, मनीषा यादव, किरन शर्मा, बॉबी ¨सह, विमलेश, ऋषि कुमारी, अवधेश, मानिकचंद्र, ममता रिहाना, रीना, नेत्रपाल, भूरी ¨सह धनगर, मनोज कुमार, रामकुमारी, राखी, उदयवीर, राधा मृदुलेश, संतोष, गिरजा यादव, उपदेश, वंदना, शैलवाला, भगवती, जानकी, शैब्या आदि अनेक शिक्षामित्र मौजूद थे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
प्राथमिक शिक्षामित्रों ने अफसोस जाहिर किया है कि सैकड़ों शिक्षामित्र समायोजित शिक्षक 32-33 हजार वेतन पाकर मौजमस्ती में खो गए हैं, जो अपना मासिक शुल्क देना उचित नहीं समझते। यह प्रक्रिया ऐसे शिक्षामित्रों के लिए घातक साबित हो सकती है।
- यूपी बेसिक एजुकेशन में 16460 शिक्षक भर्तियों का फरमान हुआ जारी, एकेडमिक मेरिट से होंगी यह भर्तियाँ: देखें पूरा विवरण
- KVS: TGT-PGT-PRT भर्ती परीक्षा की तिथि हुईं घोषित,परीक्षा कार्यक्रम देखने के लिए क्लिक करें
- जूनियर भर्ती और याची: जूनियर भर्ती के नियुक्ति आदेश ,वेतन आदेश को चुनौती सहित ,tet का वेटेज देते हुये भर्ती पूरी करने की बात याचिका में
- आपके सवालों का जवाब : 7th Pay Commission: UP
इस दौरान बैठक में महिला मोर्चा की अनीता शाक्य, रमा मिश्रा, नीलम राठौर, रजना ¨सह, वीरवाला, प्रदीप राना, भूपेंद्र यादव, पूरन ¨सह यादव, संजय शर्मा, सुशील पचौरी, जसवीर ¨सह, मनीषा यादव, किरन शर्मा, बॉबी ¨सह, विमलेश, ऋषि कुमारी, अवधेश, मानिकचंद्र, ममता रिहाना, रीना, नेत्रपाल, भूरी ¨सह धनगर, मनोज कुमार, रामकुमारी, राखी, उदयवीर, राधा मृदुलेश, संतोष, गिरजा यादव, उपदेश, वंदना, शैलवाला, भगवती, जानकी, शैब्या आदि अनेक शिक्षामित्र मौजूद थे।
- यूपी में जंगलराज हर फील्ड में है. शिक्षा, सेहत, आबकारी... कोई विभाग उठा लो
- 7th pay commission : तृतीय श्रेणी कर्मियों के वेतन में दो हजार रुपये का इजाफा, चतुर्थ श्रेणी को 555
- यूपी में 16460 प्राथमिक शिक्षकों और 2500 पुलिस जवानों की होगी भर्ती
- नेताजी करें शिक्षकों के ट्रांसफर , अफसर कहें ‘यस सर’
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines