Breaking News

सरकारी स्कूलों की पढ़ाई भगवान भरोसे : उच्च शिक्षा मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला

निगोहां : उच्च शिक्षा मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने ही रविवार को सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को केवल मिड-डे मील का इंतजार रहता है। वहां बच्चों की शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है।
साथ ही कहा कि मुझे ऐसे विभाग का मंत्री बनाया गया जहां भ्रष्टाचार भरा हुआ है। एक-एक अध्यापक कई जगह इनरोल्ड होता है, जबकि प्रइवेट स्कूलों में अध्यापकों की कम सैलरी होने के बाद भी अच्छी पढाई होती है। मंत्री जी ऐम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा कंबल वितरण प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
जब मंत्री जी से पूछा गया कि आप खुद शिक्षा विभाग के मंत्री है तो क्यों नहीं इस व्यवस्था को सुधार सके। इस पर उन्होंने कहा कि अगर मुझे दो वर्ष पहले विभाग मिल गया होता तो शिक्षा का स्तर दुरुस्त करके दिखा देता।
निगोहां में प्री-क्रिसमस व स्कूल प्रबंधक फिन्नी मैथूस के जन्म दिन के मौके पर ऐम इंटरनैशनल स्कूल प्रशासन ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines