latest updates

latest updates

शिक्षकों की भर्ती में चयनित अभ्यर्थी प्रक्रिया के एक वर्ष बाद भी पैरवी के लिए पड़ रहा है दौड़ना

बलरामपुर : उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती में चयनित अभ्यर्थी प्रक्रिया के एक वर्ष बाद भी पैरवी के लिए दौड़ना पड़ रहा है। इससे शिक्षकों को शारीरिक व मानसिक दोनों तरह से परेशान होना पड़ रहा है। एकजुटता से ही सफलता मिलेगी।
यह बातें शिक्षक गौरव सिंह ने रविवार को नगर के तुलसीपार्क में गणित विज्ञान शिक्षकों की बैठक में कही। कहा कि एकेडमिक अंकों के आधार पर होने वाली इस भर्ती को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है। इसके चलते शिक्षकों को दोहरे दबाव से गुजरना पड़ रहा है। शिक्षक कार्य दिवस पर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के साथ ही समय-समय पर उस मामले की पैरवी के लिए भी भागदौड़ करते हैं। कहा कि इसके बाद भी इसमें चयनित सभी शिक्षक एकजुट हैं। इसमें मामले की लगातार पैरवी की जा रही है। बैठक में प्रीतम शुक्ल, रवि, गौरव सिंह, विक्रम सिंह, योगेश सिंह, सुरेश जायसवाल, मुकीम, जयकेश, महेंद्र सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates