latest updates

latest updates

खबर आ रही है कि UPTET का पेपर लीक हो सकता है : आईपीएस अमिताभ ठाकुर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) आज सूबे के सभी 75 जिलों में हो रही है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को परीक्षा की जिम्मेदारी दे दी गई है।
राजधानी में एग्‍जाम के लिए कुल 36 सेंटर्स बनाए गए हैं। इनमें पहली शिफ्ट के लिए 27 और दूसरी के लिए 9 सेंटर्स की व्‍यवस्‍था है।
यह हैं लखनऊ के सेंटर्स

इनमें सेंटेनियल इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कालेज मोहान रोड, सैनिक स्‍कूल सरोजनीनगर, रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल, राजकीय गर्ल्‍स इंटर कालेज शाहमीना रोड, महराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज चौक, इस्लामिया इंटर कॉलेज लालबाग, डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज, राजकीय जुबली इंटर कालेज, गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज, गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कालेज सिटी स्‍टेशन सहित अन्‍य सेंटर्स पर पेपर आयोजित होगा।

दो पालियों में होगी परीक्षा

टीईटी दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच उच्च प्राथमिक की और दूसरी पाली में 2.30 से 5.00 बजे के बीच प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ हर केंद्र पर दो-दो पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे। परीक्षा शांतिपूर्वक कराने को जिलाधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, डायट प्राचार्य सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शासन से निर्देश मिला है।

अमिताभ ठाकुर ने जताई थी पेपर लीक होनी की आशंका


इसी बीच खबर आ रही है कि UPTET का पेपर लीक हो सकता है। यह दावा आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने किया है। उन्होंने पेपर लीक होने की आशंका जताई है। अमिताभ ठाकुर के मुताबिक उन्हें एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर पेपर लीक होने की सूचना दी है। उन्होंने तत्काल उस एसएसएमएस को डीजीपी जावीद अहमद और एडीजी अपराध अभय प्रसाद को फॉरवर्ड कर दिया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates