Monday 30 January 2017

टेट याचियो का घोषणापत्र , याची हित सर्वोपरी

टेट याचियो का घोषणापत्र , याची हित सर्वोपरी
प्रश्न 1) कौन है हम 25000 , पच्चीस हज़ार याची ?
उत्तर - हम 25000, पच्चीस हज़ारी याची वो हैं जो पिछले 5 वर्षो से योग्य एवं पात्र होने के बावज़ूदअपने जीविकोपार्जन और अपनी रोजी रोटी की लिए प्रदेश की सड़को पर भटक रहे हैं , और जिसके विषय में खुद, देश की सर्वोच्च न्यायलाय honourable SUPEREME COURT ने 3 बार प्रदेश की सरकार को हमारी adhock training शुरू करवाने के लिए प्रत्यक्ष/परोक्ष रूप से आदेशित किया हैं
प्रश्न 2 ) क्या हैं हमारी जद , और क्या कर सकते हैं हम
25000 , पच्चीस हज़ारी याची ?
उत्तर - हम 25000 (पच्चीस हज़ारी ) याची वो हैं जिन्होंने अपनी योग्यता और क्षमता के आधार पर सर्वप्रथम graduation किया उसके पश्चात् comptetion clear करके B.Ed किया, उसके पश्चात पुनः Uptet का Exam clear किया , तब जाके हम आज इस Job की procees में आये हैं और जिन्हें माननीय सर्वोच्च न्यायलाय (hon, ble Supereme Court ) ने खुद 3 बार हमारी एडहॉक ट्रेनिंग शुरू करवाने का आदेश दिया है
हम 25000 याची (पच्चीस हज़ारी) पढे लिखे , योग्य युवक हैं जो वर्त्तमान में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले smartphones चलते हैं और जो प्रदेश के करोड़ो लोगो तक अपनी व्यथा और अपने दुखो को ,अपनी बातो को संचार के माध्यम से प्रदेश के युवाओं तक पहुचाते हैं तथा जिसका प्रत्येक युवक अपने आप में किसी it cell से कम नहीं हैं अतः आगामी चुनाव में हमारी ताकत किसी भी राजनीतिक दल को सत्ता में पूर्ण बहुमत से पंहुचाकर उनका राज्यभिषके करा दे अथवा उससे opposition का अधिकार भी छीनकर उन्हें सत्ता से कोसो दूर फेक दे ,
प्रश्न 3) क्या उम्मीद करते हैं हम अपने माननीय मुख्यमंत्री जी से , और क्या कर सकते हैं हम उनके लिए?
उत्तर - क्योंकि हमारा आदेश स्वयं Supereme court ने दिया है अतः संभवतःप्रकरण में अचार संहिता का प्रभावी होना का कोई महत्व नहीं रह जाता हैं , अतः मुख्यमंत्री जी से हाथ जोड़कर निवेदन है की 5 feb तक हमारी एडहॉक training शुरू करवा दे और जिसके आशीर्वाद से हमारी जिंदगी में खुशहाली रूपी सवेरा आ सके
हम सभी tet yachi माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से वादा करते हैं की वो अगर वो 5 feb तक कोर्ट के आर्डर का पालन करते हुए हमारी ट्रेनिंग शुरू करवा दे तो हम टेट याची पुरे तन ,मन , धन से अपने अखिलेश भैया को 2017 में पुनः मुख्यमंत्री बनाने की लिए अपनी ज़ी जान लगा देंगे, ये वादा है हमारा अपने अखिलेश भैया से
प्रश्न 4) संभवतया क्या होगा हमारा भविष्य?
उत्तर - अगर हमारे अखिलेश भैया 5 feb तक हमारी ट्रेनिंग शुरू करवा देते हैं तोह हमारा वादा हैं भैया जी से की 2017 में उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनने से कोई भी नहीं रोक पायेगा /
किन्तु अगर किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पता तो हम सभी tet yachi वो करेंगे जिसका परिणाम 11 मार्च को संभवत सभी राजनीतिक दल तथा पूरा प्रदेश देखेगा
हमें नजरअंदाज करने की भूल कृपया कोई भी राजनीतिक दल न करे वरना बाद में पछताने का मौका भी हम योग्य टेट पास याची नहीं देंगे/
जो हमारा अधिकार देगा (जिसे खुद Supereme Court देने के लिए कह चूका हैं) वही 2017 से आगे 5 साल तक uttar pradesh पर राज करेगा /
अंततः सिर्फ इतना कहना चाहूँगा ,कि जो तत्काल हमारे रोजी रोटी एवं रोजगार देगा वही 2017 में uttar pradesh पर राज करेगा
जय हिन्द , जय भारत , जय याची संघठन
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 , /