Monday 30 January 2017

शिक्षक भर्ती : युवाओं में फिर खिंची तलवारें,कोर्ट में अपने को सही साबित करने की होड़ मची

इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती में शामिल रहे युवा पहले से अलग-अलग खेमों में बंटे हैं। भर्ती मामले न्यायालय में पहुंचने पर चयनित और चयन से चूकने वालों के बीच अपने को सही साबित करने की होड़ मची है।
इस बीच चुनावी माहौल में राजनीतिक दलों की जुबां से युवाओं के लिए निकली आवाज के मायने भी निकाले जा रहे हैं और उसी तहत समर्थन और विरोध का सिलसिला तेज हो गया है। महज चर्चा के आधार पर ही युवाओं में इन दिनों तलवारें खिंच गई हैं। 1युवाओं को रोजगार की बातें रास आती हैं। उनकी ख्वाहिश ज्यादा से ज्यादा नौकरियों के मौके मिले, लेकिन किसी खास की नौकरी को लेकर बात आए तो दूसरे पक्ष का विपक्षी बन जाना लाजिमी है। पिछले दिनों कुछ ही ऐसा ही हुआ। सूबे के एक दल ने शिक्षामित्रों के प्रकरण को उठा दिया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /