Monday 30 January 2017

अधिकारियों के नहीं बैठने से बीएसए कार्यालय का काम प्रभावित

बुलंदशहर : बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले 15 दिनों से अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं। इससे शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। शिक्षक परेशान घूम रहे हैं। शिक्षकों का आरोप है कि डाक न खुलने के कारण भी समस्या खड़ी हो रही है।
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक परेशान घूम रहे हैं। शिक्षक समस्या लेकर कार्यालय में पहुंचते हैं, लेकिन अधिकारी न होने से शिक्षक वापस लौट रहे हैं। शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कार्यालय में जाते हैं और वापस लौट आते हैं। अधिकारियों को फोन करके समस्या बताते हैं तो वह कार्यालय में डाक से शिकायत देने की बात कह देते हैं। 15 दिन बीत गए हैं, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक डाक नहीं देखी है। इससे शिक्षक-शिक्षिकाएं काफी परेशान हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने बताया कि अधिकारी शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए हैं। उन्हें कार्यालय में बैठकर शिक्षकों की समस्या सुनने के लिए कुछ समय निकालना चाहिए। यदि अधिकारी शिक्षकों की समस्या नहीं सुनेंगे तो उनका विरोध करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि चुनाव कार्य में लगे हुए हैं। कार्यालय में बैठने का समय नहीं मिल रहा है। चुनाव कार्यक्रमों से समय निकालकर शाम को कार्यालय में बैठकर शिक्षकों की समस्या और कार्यालय का काम निपटाते हैं। कार्यालय में जो डाक आती है उसका निस्तारण भी किया जाता है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /