केंद्र व्यवस्थापकों के परिचय पत्र डीएम करेंगे जारी, कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र डीआइओएस जारी करेंगे

बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए आए दिन बड़े लिए जा रहे हैं। अब डीएम के स्तर से केंद्र व्यवस्थापकों के परिचय पत्र जारी होंगे। इसी तरह कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र डीआइओएस जारी करेंगे।
हर साल बोर्ड परीक्षा की शुचिता के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैनात शिक्षकों के परिचय पत्र
जारी किए जाते हैं लेकिन उसमें बदलाव हो जाता है। कई जिलों में ऐसे कक्ष निरीक्षक पकड़े गए जो निजी स्कूलों में पढ़ाते हैं। इससे बोर्ड परीक्षा की गोपनीयता भंग हुई है। कई जगह ऐसा भी पाया गया कि गांव के लोग भी परीक्षा ड्यूटी करते मिले थे। इसी को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार आदेश जारी किए हैं। केंद्र व्यवस्थापकों की संख्या 133 है। इन सभी के परिचय पत्र डीएम के हस्ताक्षर से जारी होंगे। फोटो के साथ उनका नाम, नंबर, विद्यालय का नाम आदि अंकित होगा। परीक्षा से एक दिन पहले यह केंद्र व्यवस्थापकों को दिए जाएंगे। कक्ष निरीक्षकों की संख्या छह हजार से अधिक होगी। ऐसे में उनके परिचय पत्र डीआइओएस जारी करेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines