साथियों कल से ही सुप्रीम कोर्ट व्दारा त्रिपुरा मे शिक्षक भर्ती ककी प्रक्रिया को गलत बताना और उसे रद्द करने पर पूरे प्रदेश के समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र साथियों के अन्दर काफी उथल पुथल देखनें को मिल रहा है।साथ ही हमारे विरोधी भी मामले को तूल देते दिख रहे है जिससे कि हम सभी का मनोबल गिर सके।
साथियो अफवाहें आती है तिल का ताड़ बनाया जाता है लोगों को हताश किया जाता है लेकिन जब कुछ अपनें लोग लोगों को हताशा पहुचानें का कार्य करते है तो वह बड़ा ही दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण होता है।आप ऐसे लोगों से भी बचें।
साथियों हम पूरे प्रदेश के साथियों से अपील करना चाहेंगें कि आपलोग सुनवाई की हर एक तारीख को गम्भीरता से लें व स्वयं सही जगह आर्थिक सहयोग करें ताकि कोर्ट मे हमें अपनी तरफ से किसी भी प्रकार की कमी ना की जा सके बाकी फैसला तो भविष्य के गर्त में है उस पर अभी से मंथन करना बेवजह मानसिक तनाव का कारण बनेगा।
साथियो दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश अपने अधिवक्ताओं का पैनल जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता अजयेन्द्र सांगवान, अधिवक्ता सुनील पाण्डेय, अधिवक्ता तरूणेश कुमार अधिवक्ता आर के सिंह,अधिवक्ता रिशिना पराशर है काजलिस्ट आते ही संगठन के अधिवक्ताओं का पैनल मामले को गम्भीरता से लेते हुए 7अप्रैल की तैयारी में लग गया है।
आप सभी त्रिपुरा मामले या किसी अन्य फालतू बातों पर ध्यान भ्रमित ना करें बल्कि अपने मामले पर ध्यान केन्द्रित कर मजबूत पैरवी की रणनिति बनायें और दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों का तन मन धन से सहयोग करें ।संगठन आप सभी को भरोसा दिलाता है कि हम पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपनी लड़ाई को नई धार देगें और सफलता को प्राप्त करेगें।संगठन केवल बड़ी बड़ी बाते में व एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करनें से बचता है क्योकि संगठन का एक ही लक्ष्य है कि हम सुप्रीम कोर्ट मे जीत हासिल कर अपनें सम्मान को बचायें और सम्मान बचानें के लिए हमें ईमादारी पूर्वक संघर्ष करना होगा।केवल झूठ के पुल बॉधनें से सफलता नहीं मिलगी बल्कि दिन प्रतिदिन हम अवनति की ओर अग्रसर होगें।
एक बार पुन:हम अपनें प्रदेश के समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र साथियो से निवेदन करेंगें कि वे दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का आर्थिक सहयोग करें जिससें हम अपनें लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। ईश्वर हम सबकी मदत करें इसी शुभकामनाओं के साथ:-
*आपका*
*रश्मिकान्त व्दिवेदी*
*प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष*
*दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश*
*मो. 9415563516 ,9120445566*
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- TET 2011 : जो भी संसोधन हुआ वो नियमानुसार ncte की गाइड लाइन,बेसिक शिक्षा नियामवली 1981 और rte एक्ट के तहत हुआ
- CTET 2017 (Central Teacher Eligibility Test) के संबंध में विज्ञप्ति जारी : क्लिक कर देखें
- मा0 उच्च न्यायालय में योजित याचिकाओं की अद्यतन स्थिति की सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में आदेश जारी
- UPTET : खुले मंच से यू पी के मुख्यमंत्री योगी जी ने बी एड टेट पास वालों की समस्या का समाधान करने को कहा, B Ed TET पास वालों में उत्साह
- BSA उन्नाव का यह आदेश सभी शिक्षक पढ़ ले और उस पर कार्यवाही करे
- UPTET- 2011 के सभी याचिओ के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी
साथियो अफवाहें आती है तिल का ताड़ बनाया जाता है लोगों को हताश किया जाता है लेकिन जब कुछ अपनें लोग लोगों को हताशा पहुचानें का कार्य करते है तो वह बड़ा ही दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण होता है।आप ऐसे लोगों से भी बचें।
साथियों हम पूरे प्रदेश के साथियों से अपील करना चाहेंगें कि आपलोग सुनवाई की हर एक तारीख को गम्भीरता से लें व स्वयं सही जगह आर्थिक सहयोग करें ताकि कोर्ट मे हमें अपनी तरफ से किसी भी प्रकार की कमी ना की जा सके बाकी फैसला तो भविष्य के गर्त में है उस पर अभी से मंथन करना बेवजह मानसिक तनाव का कारण बनेगा।
साथियो दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश अपने अधिवक्ताओं का पैनल जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता अजयेन्द्र सांगवान, अधिवक्ता सुनील पाण्डेय, अधिवक्ता तरूणेश कुमार अधिवक्ता आर के सिंह,अधिवक्ता रिशिना पराशर है काजलिस्ट आते ही संगठन के अधिवक्ताओं का पैनल मामले को गम्भीरता से लेते हुए 7अप्रैल की तैयारी में लग गया है।
आप सभी त्रिपुरा मामले या किसी अन्य फालतू बातों पर ध्यान भ्रमित ना करें बल्कि अपने मामले पर ध्यान केन्द्रित कर मजबूत पैरवी की रणनिति बनायें और दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों का तन मन धन से सहयोग करें ।संगठन आप सभी को भरोसा दिलाता है कि हम पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपनी लड़ाई को नई धार देगें और सफलता को प्राप्त करेगें।संगठन केवल बड़ी बड़ी बाते में व एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करनें से बचता है क्योकि संगठन का एक ही लक्ष्य है कि हम सुप्रीम कोर्ट मे जीत हासिल कर अपनें सम्मान को बचायें और सम्मान बचानें के लिए हमें ईमादारी पूर्वक संघर्ष करना होगा।केवल झूठ के पुल बॉधनें से सफलता नहीं मिलगी बल्कि दिन प्रतिदिन हम अवनति की ओर अग्रसर होगें।
एक बार पुन:हम अपनें प्रदेश के समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र साथियो से निवेदन करेंगें कि वे दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का आर्थिक सहयोग करें जिससें हम अपनें लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। ईश्वर हम सबकी मदत करें इसी शुभकामनाओं के साथ:-
*आपका*
*रश्मिकान्त व्दिवेदी*
*प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष*
*दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश*
*मो. 9415563516 ,9120445566*
- मुझे ऐतराज़ नहीं की केंद्र सरकार शिक्षामित्रों के पक्ष में mhrd/ncte को एफिडेविट बदलने को कहे या प्रभावी पैरवी को कहे
- विशेष सूचना : माननीय मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी के दर्शन, स्वागत हेतु अपराह्न 3 बजे तक टी ई टी मोर्चे के झंडे, टोपी, बैनर, पोस्टर, माँगपत्र, आदि के साथ पंत पार्क गोरखपुर पहुँचे
- प्रदेश के बेसिक शिक्षा की बदहाल हालात - दोषी कौन ???? .......गणेश दीक्षित
- अब लेखपाल करेंगें परिषदीय शिक्षकों की उपस्थिति का निरीक्षण : आदेश देखें
- UNESCO : यूनेस्को की यह रिपोर्ट शिक्षामित्रों को कोर्ट में दिला सकती है विजय, जो कहते हैं शिक्षामित्रों के पास योग्यता नहीं उनको करारा जवाब
- किया जाएगा एक लाख 70 हजार शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान : जावडे़कर HRD Minister
- शिक्षामित्रों सहित तीन भर्तियों की खामियां उजागर, न्यायालय की चौखट पर तमाम इन भर्तियों से जुड़े प्रकरण लंबित, देखें सूची
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments