बेसिक शिक्षा विभाग में निरस्त हो सकते शिक्षकों के तबादले, पत्रावलियां मंगाकर जाँच कार्य शुरू

उरई : बेसिक शिक्षा विभाग में लगभग 35 शिक्षकों के तबादले निरस्त किए जा सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि जो तबादले आवश्यक हैं, उनको ही प्राथमिकता रहेगी। अन्य को निरस्त किया जाएगा। पत्रावली मंगाकर देखी जा रही है।
गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग में चुनाव के पहले कुछ शिक्षकों के तबादले कर दिए गए थे। समय से नियुक्ति पत्र नहीं वितरित किए गए। आरोप है कि मनमाने ढंग से तबादले किए गए हैं। जिसको लेकर सदर विधायक से कुछ लोगों ने शिकायत की थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने इसे संज्ञान में लिया। उन्होंने कहा कि पत्रावली मंगा ली गई है। जो तबादले नियमानुसार नहीं हुए हैं उनको निरस्त किया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines