Breaking Posts

Top Post Ad

आज से नकदी निकासी सीमा खत्म, खाताधारक अपने खाते में जमा जितनी चाहे उतनी राशि निकाल सकेंगे

नई दिल्ली : होली के पर्व के साथ लोगों को एक बड़ी मिलेगी। सोमवार से बचत खाते से नकद निकासी की सीमा को समाप्त कर दिया जाएगा। यानी खाताधारक अपने खातों में जमा जितनी चाहे उतनी राशि निकाल सकेंगे। इस पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
इसके साथ ही नोटबंदी के बाद विभिन्न खातों से निकासी पर लगाई गई सभी प्रकार की सीमाएं समाप्त हो जाएंगी। अब तक बचत खातों से हर सप्ताह अधिकतम 50 हजार रुपये ही निकाले जा सकते थे। सरकार ने काले धन पर रोक लगाने, जाली मुद्रा और आतंकी वित्त पोषण को रोकने के लिए पिछले साल आठ नवंबर को 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। आरबीआइ ने बैंक शाखाओं और एटीएम से नकदी की निकासी पर कई तरह की शर्ते लगा दी थीं। हालांकि, नकदी की स्थिति सुधरने के साथ समय-समय पर इनमें से ज्यादातर को हटाया जाता रहा। 13 मार्च से बचत खाते से नकद निकासी की सीमा को भी खत्म कर दिया जाएगा।1चालू खातों, ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट खातों से निकासी की सीमा 30 जनवरी को ही समाप्त कर दी गई थी। बचत खातों के लिए एक फरवरी से लोगों को अपने खातों से सप्ताह में 24 हजार रुपये निकालने की छूट दी गई थी। इसके बाद 20 फरवरी को नियम जारी किया गया कि ग्राहक एक सप्ताह में 50 हजार रुपये निकाल सकते हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook