महापुरुषों के नाम की 15 छुट्टियां हुईं रद: कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले,स्कूलों में महापुरुषों के जन्मदिन पर छुट्टियां रद्द करने का प्रस्ताव मंजूर

लखनऊ : प्रदेश में महापुरुषों के नाम पर 15 छुट्टियां रद कर दी गई हैं। कैबिनेट ने 15 सार्वजनिक अवकाशों को र्निबधित अवकाश की श्रेणी में सम्मिलित किए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सरकार ने तय किया है कि जीएसटी बिल को पास कराने के लिए 15 मई से एक विशेष सत्र का आयोजन होगा।
1कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों से जानकारी साझा की। शर्मा ने बताया कि सरकार के पास काम करने के दिन कम बचते हैं क्योंकि अवकाश बढ़ गए हैं।कैबिनेट ने फैसला किया है कि महापुरुषों के जन्मदिन और बलिदान दिवस के दिन महापुरुषों के बारे में स्कूल और कालेजों में एक घंटे के लिए परिचर्चा और निबंध प्रतियोगिता होगी। क्रान्तिकारियों के बलिदान दिवस पर स्कूल व कालेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महापुरुष - अवकाश की तारीख
1.कपरूरी ठाकुर जयंती - 24 जनवरी
2. महर्षि कश्यप, महाराज गुहा - पांच अप्रैल
3. चेटी चंद - 29 मार्च
4. हजरत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का उर्स - 14 अप्रैल
5. चंद्रशेखर जयंती - 17 अप्रैल
6. परशुराम जयंती - 28 अप्रैल
7. महाराणा प्रताप जयंती - नौ मई
8. रमजान का अंतिम शुक्रवार - 23 जून
9. विश्वकर्मा पूजा - 17 सितंबर
10. अग्रसेन जयंती - 21 सितंबर
11. बाल्मिकी जयंती - पांच अक्टूबर
12. छठ पूजा पर्व - 26 अक्टूबर
13. बल्लभ भाई पटेल और नरेन्द्र देव जयंती - 31 अक्टूबर
14. ईद-उ-मिलादुन्नवी - दो दिसंबर
15. चौधरी चरण सिंह जयंती - 23 दिसंबर
 Insurance,Treatment,Loans,Attorney,Mortgage,Hosting,Rehab,Classes,Transfer,Recovery,Software,Claim,Trading,Lawyer,Donate,Credit,Conference Call,Degree,Gas/Electricity
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines