माननीय जज का रुख केस को फाइनल करने की ओर : court no. 11 me case no 914 start

court no. 11 me case no 914 start : अपना केस 933 पर सुना जायेगा। चूंकि कोर्ट में सीनियर एडवोकेट्स के अलावा कोई नहीं रहेगा। इसलिए अपडेट हियरिंग के बाद ही मिल पायेगा।
अफवाहों से बचें और न ही अफवाह फैलाने में सहयोग करें।
धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों
आज कोर्ट की भीड़ से परेसान जज माननीय ने क्रम से सुनने को कहा।
बिपक्ष सीनियर बकील ने फिर अड्जॉर्न के लिए बोला जिस पर शारदा मेम व् अन्य सीनियर बकील ने इसका विरोध करते हुए कहा यहाँ सिर्फ यह सब डेट आगे बढ़ाने के लिए खड़े होते है। जिस पर व् भीड़ से कोर्ट नाराज सी हो गयी। sm व् अन्य की मांग केस अलग अलग करनी को ख़ारिज किया।
माननीय जज ललित जी ने तीन क्रम से मेटर 4347 सिविल अपील /sm मेटर / सभी अंतरिम आदेश व् अन्य सुनेगे।
व् सिर्फ बहस करने बाले बकील ही अंदर होंगे बाकि भीड़ बढ़ाने बाले सब बाहर रहेगे।
सब कनेक्ट है पर क्रम से सुनकर ही सम्मलित फाइनल आर्डर आएगा।।
किसी बात से चिंतित न हो।
अब केस 2 बजे से फिर सुना जायेगा।
माननीय जज का रुख केस को फाइनल करने की ओर है। जिसके लिए यह बेंच जानी जाती है।
एक फाइनल आर्डर की दिशा में एक कदम आगे बढ़ गये........
।। जय श्रीराम जय जय श्रीराम ।।
~~विनोद सोनी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines