Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज की सुनवाई के सम्बन्ध में एकेडमिक नेता की फेसबुक पोस्ट

मित्रों, उत्तर-प्रदेश के बहुचर्चित प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के मामले की सुनवाई कल होना तय है। यह केश माननीय सर्वोच्च न्यायालय के कक्ष संख्या 11 में 33 वें नम्बर पर सुना जाएगा जिसकी सम्भवना लंच के तुरंत बाद बन रही है।
72825 शिक्षक भर्ती के सन्दर्भ में निकले दो विज्ञापनों में प्रारम्भ से ही हमारा उद्देश्य नए विज्ञापन को अपने मूल रूप में बहाल करवाना रहा है। इसी उद्देश्य के क्रम में विषम परिस्थितियों में भी आज हमने दो सीनियर को अपना पक्ष रखने के लिए उनकी ब्रीफिंग करा ली है। हमारे मामले में शुरू से ही पक्ष रख रहे श्रीमान राकेश द्विवेदी कल किसी पार्टहर्ड(लगातार) मामले में व्यस्त हैं इसलिए उनके लंच बाद आने की सम्भावना बन रही है। ऐसी स्थिति को देखते एवं किसी प्रकार का रिस्क न लेते हुए हमने अन्य सीनियर एडवोकेट श्रीमान गुरू कृष्ण कुमार एवं सीनियर एडवोकेट श्रीमान अशोक परीजा की व्रीफिंग करा ली गई है। यद्यपि कल लंच बाद ही अपना केस सुना जाएगा ऐसे में उपरोक्त दो सीनियर अधिवक्त तो हैं ही, श्रीमान राकेश द्विवेदी के भी रहने की सम्भावना है। इन तीन सीनियर अधिवक्ताओं के अतिरिक्त हमने निशित अग्रवाल(अधिवक्ता) एवं AOR प्रीतिका द्विवेदी भी उपस्थित रहेंगे। सीमित संसाधनों में बेहतर करने के साथ-साथ हमें आपके भरोसे पर भी खरा उतरना है। हम अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित थे,है और रहेंगे जब तक मंजिल को नहीं पा लेंगे। ईश्वर से प्रार्थना कि वह न्याय करवाने में हमारी मदद करे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts