आज अपना केस कोर्ट No 11 में सीरियल no 33 पर है।उसके बाद कोई केस नही है।जाहिर सी बात है सुनवाई होगी। साथियों इस कोर्ट में पहली बार अपना केस सुनवाई हेत लग रहा है। कोर्ट के पूर्व निर्णयों को देखते हुए लग रहा है कि सभी मैटर को एक सीरियल में रख के सुनेगी।
हम सबने कल 2 घण्टे से ऊपर की breifing में हुजेफा सर ने rte एक्ट के लागू होने से लेकर,विज्ञप्ति 2011,सिंगल बेंच आर्डर डबल बेंच आर्डर,फुल बेंच आर्डर, पूर्व के मा0 सुप्रीम कोर्ट आर्डर तक पर गम्भीरता से मैडम जी और हम लोगो से चर्चा की।हुजेफा सर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि स्टेट की slp dismiss होनी है।आप सब निश्चिन्त रहिये।
एक बात और जो कुछ लोग घर बैठ कर केवल विधवा विलाप करते है,उनसे हमारा यही कहना है कि हमारे टीम के जितने भी पैरवी कर्ता है सबकी दो दो नौकरियां दांव पर लगी है।यदि पैसे की इतनी भूख होती तो हर महीने के लगभग 70 हजार से कोई साइड bussiness भी कर लेते।
मित्रों ईश्वर और माता पिता का आशीर्वाद हमारे साथ है।सबकुछ अच्छा होने जा रहा है।
जय बजरंग बली।
राकेश यादव
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- Big Breaking : कोर्ट के रूख को भापकर सरकारी तन्त्र SC पहुंचा , संजय सिन्हा कोर्ट नम्बर 11 के बाहर अपने केस की सुनवाई का इंतजार करते हुऐ!
- माननीय जज का रुख केस को फाइनल करने की ओर : court no. 11 me case no 914 start
- सभी शिक्षा मित्र कोर्ट से बहर हुऐ जज के आदेश पर अब सिर्फ वकील वकील जज रहेंगे
- UPTET SHIKSHAMITRA सुप्रीम कोर्ट Live : पहले शिक्षक भर्ती विवाद तत्पश्चात शिक्षामित्र मुद्दे को निपटाया जाएगा
- अब तक कोर्ट की सुनवाई का सम्पूर्ण विवरण जितेंद्र शाही की कलम से
- शिक्षामित्र व अन्य शिक्षक भर्तियों मामला तीन हिस्सों में डिटैग: लंच के बाद मामले की सुनवाई को पीठ तैयार
- LIVE : अब से कुछ ही देर में PAAS OVER के पश्चात एक बार पुनः टेट बनाम एकेडमिक की सुनवाई : अरशद अली
- LIVE : शिक्षक भर्ती विवाद यूपी की आज की निर्णायक सुनवाई अभी पुनः थोड़ी देर में
- LIVE : कल भी सुनवाई होने के प्रबल सम्भावना : एस0 के0 पाठक
- सुप्रीम कोर्ट Live : पहले भर्ती विवाद तत्पश्चात शिक्षा मित्र मुद्दे को निपटाया जाएगा
- LIVE : सुनवाई लंच से पहले ही , भीड़ को नियंत्रित करने के लिए केस थोड़ी देर के लिए पास ओवर
- LIVE updates : अब तक सुप्रीम कोर्ट सुनवाई का सारांश
हम सबने कल 2 घण्टे से ऊपर की breifing में हुजेफा सर ने rte एक्ट के लागू होने से लेकर,विज्ञप्ति 2011,सिंगल बेंच आर्डर डबल बेंच आर्डर,फुल बेंच आर्डर, पूर्व के मा0 सुप्रीम कोर्ट आर्डर तक पर गम्भीरता से मैडम जी और हम लोगो से चर्चा की।हुजेफा सर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि स्टेट की slp dismiss होनी है।आप सब निश्चिन्त रहिये।
एक बात और जो कुछ लोग घर बैठ कर केवल विधवा विलाप करते है,उनसे हमारा यही कहना है कि हमारे टीम के जितने भी पैरवी कर्ता है सबकी दो दो नौकरियां दांव पर लगी है।यदि पैसे की इतनी भूख होती तो हर महीने के लगभग 70 हजार से कोई साइड bussiness भी कर लेते।
मित्रों ईश्वर और माता पिता का आशीर्वाद हमारे साथ है।सबकुछ अच्छा होने जा रहा है।
जय बजरंग बली।
राकेश यादव
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines