आज सुप्रीम कोर्ट में शिक्षक भर्ती और शिक्षामित्रों के केस की सुनवाई का सारांश: बिंदुवार विश्लेषण

आज कोर्ट की सुनवाई की सारांश
साथियो नमस्कार! आज कोर्ट की सुनवाई की सारांश आज सुबह कोर्ट के बैठते ही कुछ समूहों के वकीलों द्वारा केस को एडजोर्न करने के लिए मेंशन किया गया। लेकिन कोर्ट ने स्पष्ट मना कर दिया।
जब हमारा मामला टेक एप हुआ तब भी कुछ समूहों के वकीलों द्वारा केस एडजोर्न करने के लिए कहा गया लेकिन कोर्ट तैयार नही हुई। सीनियर एडवोकेट राम जेठ मलानी जी द्वारा भी अपनी अस्वस्था का कारण बताते हुए कोर्ट से आग्रह किया गया की केस की डेट कुछ समय के लिए बढ़ा दी जाए। इस बार भी कोर्ट ने एडजोर्न करने से मना कर दिया। एक समूह के वकीलों द्वारा शिक्षा मित्रों का मैटर डिटैग करने का भी आग्रह किया गया लेकिन जस्टिस ललित सर द्वारा कहा गया कि अब यह समय टैग डिटैग का नही है फाइनल डिसीजन का है। कोर्ट ने पूरे मामले को क्लासिफाई करते हुए सर्वप्रथम सिविल अपील 4347/2014 को निस्तारित करने की बात कही।इसके पश्चात अन्य मामले निस्तारित करने को कहा। कुछ वकीलों द्वारा कोर्ट में कहा गया कि इसमें बहुत से मामले जुड़े हुए है। इस पर कोर्ट ने कहा कि हमें सर्वप्रथम बेस आफ सेलेक्शन डिसाइड करना है। मामला लंच के पश्चात सुना जाना था लेकिन लंच के पश्चात उड़ीसा के एक मैटर के लम्बा खिंच जाने से कोर्ट द्वारा कल दिनांक 27/04/2017 की डेट लगा दी गयी है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines