चयनित आवेदकों को वितरित किए जाएं नियुक्ति पत्र : 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती

उरई : शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध करार दिए जाने के बाद शिक्षकों की कमी के मद्देनजर बीटीसी अभ्यर्थियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी नरेंद्र शंकर पांडेय को दिया।
उन्होंने मांग की कि 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती के नियुक्ति पत्र वितरित करवाए जाएं।
अभिनव वाजपेई, रामसिया, पारस गुप्ता ने बताया कि 12460 सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसि¨लग पूरी हो चुकी है। सिर्फ नियुक्ति पत्र वितरित करना शेष है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वैसे भी करीब एक लाख शिक्षकों की कमी हो गई है। 12460 सहायक अध्यापक भर्ती पर 23 मार्च 17 को सरकार द्वारा भर्ती की समीक्षा हेतु अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षक भर्ती के संबंध में जारी गाइडलाइंस को यह भर्ती पूरा करती है। 4 जुलाई को उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा सभी प्रकार की रोक हटा दी गई है। ऐसे में सरकार चाहे तो शिक्षकों की भारी कमी के मद्देनजर 12460 भर्ती को पूरा कर सकती है। इसी मांग को लेकर आवेदकों द्वारा 17 जुलाई से लखनऊ में शांतिपूर्ण धरना दिया जा रहा है। इसके कारण कई आवेदकों का स्वास्थ्य भी बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस भर्ती के नियुक्ति पत्र वितरित कर शिक्षकों की कमी दूर करने के साथ ही आवेदकों के साथ न्याय किया जाए। अभिषेक सक्सेना, आशीष पटेल समेत कई आवेदक मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines