Breaking Posts

Top Post Ad

बीएसए को सौंपा 19 मांगों का ज्ञापन, अंतर जनपदीय स्थानांतरण करने की मांग

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल पूर्व (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने सोमवार को अपनी 19 सूत्रीय मांगपत्र एवं दोषपूर्ण समायोजन के विरोध में ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की। मांगों में पुरानी पेंशन बहाल करने, मृतक अश्रितों की नियुक्ति शिक्षक पद पर करना आदि प्रमुख है। ज्ञापन सौंपने वालों में दिलीप सिंह, शोभा विश्वकर्मा, करतार सिंह, विनोद पटेल, रूद्रप्रताप सिंह, अशफाक अली, अमरेश सिंह आदि मौजूद रहे। संघ ने जनपद के बीआरसी सह समन्वयक पदों पर चयन प्रक्रिया में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। महामंत्री राजेश सिंह पटेल का कहना है कि बीएसए कार्यालय की सूची में किसी अधिकारी का हस्ताक्षर न होने पर हेराफेरी की गुंजाइश बनी हुई है। संघ ने समायोजन स्थानांतरण नीति पर भी सवाल उठाए हैं। संघ ने जनपदों में समायोजन से पूर्व पदोन्नतियां करने की मांग की है। जनपदों मं समायोजन से पूर्व अंतर जनपदीय स्थानांतरण करने की मांग की है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook