Advertisement

हफ्ते या 15 दिनों में सरकार शिक्षा मित्रों के लिए निकलेगी कोई रास्ता

लखनऊ (जेएनएन)। सुप्रीम कोर्ट के शिक्षा मित्रों के सहायक शिक्षक के पद पर समायोजन के फैसले को रद करने के बाद से आंदोलन कर रहे शिक्षा मित्रों को कुछ राहत मिल सकती है।
आज उनके प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस वार्ता के समय बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल भी मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल के साथ शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधिमंडल की भेंट कुछ रंग जरूर खिलाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आज शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस भेंट से पहले माना जा रहा था मुख्यमंत्री इनको थोड़ी राहत देने का फैसला भी ले सकते हैं। भेंट के बाद अनुपमा जायसवाल ने कहा कि शिक्षा मित्रों को हम हफ्ता या फिर पंद्रह दिन में कोई न कोई अच्छी खबर जरूर देंगे। इनके मामले में सरकार कोई न कोई रास्ता जरूर निकालेगी। इनको कोई भी गलत कदम उठाने की जरूरत नहीं है।
इससे पहले शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय, लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में भेंट की। यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली थी।
गौरतलब है कि प्रदेश में शिक्षा मित्र बीते पांच दिन से जगह जगह पर काफी आंदोलन कर रहे हैं। उधर लखनऊ में आज बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने भी विधान भवन के सामने भाजपा कार्यालय के घेराव किया। उनको पुलिस ने लाठियां भांजकर वहां से भगाया।
25 जुलाई को देश की सर्वोच्च अदालत ने प्रदेश में शिक्षा मित्रों के समायोजन को लेकर अहम फैसला सुनाया था, लेकिन प्रदेश के करीब 1.72 लाख शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट का फैसला रास नहीं आया। जिसे लेकर अब तक कई बार शिक्षामित्रों द्वारा प्रदर्शन आदि किया जा चुका है।
12 सिंतबर 2015 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के करीब 1.72 लाख शिक्षामित्रों का सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजन को निरस्त कर दिया था।इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news