12460 सहायक अध्यापकों की शीघ्र कराएं भर्ती

चित्रकूट: बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मानिकपुर विधायक को सौंपकर इसमें लगी रोक को हटवाने की मांग उठाई। विधायक ने ज्ञापन को सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
अभ्यर्थियों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिलाधकारी कार्यालय और मानिकपुर विधायक आरके ¨सह पटेल को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 15 दिसंबर 2016 को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती की घोषणा हुई थी। इस मामले में अभ्यर्थियों की प्रथम काउंस¨लग भी हो चुकी है। इस प्रकार केवल नियुक्ति पत्र वितरित किया जाना बाकी है। अभ्यर्थियों ने कहा कि सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शिक्षा विभाग द्वारा मेरिट के आधार पर पारदर्शी रूप से गतिमान है। कोर्ट द्वारा शिक्षक भर्ती के संबंध में जारी गाइडलाइन को भी पूर्ण करती है। कहा कि चार जुलाई 2017 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा समस्त प्रकार की नियुक्ति संबंधी रोक हटाने का निर्देश दिया गया है। वह कई महीने से शिक्षक भर्ती पर लगी रोक हटाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। शासन द्वारा इस भर्ती पर अब तक कोई स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हो पाया है। इसी मुद्दे को लेकर 17 जुलाई से लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ में अनिश्चिकालीन शांतिपूर्ण तरीके से धरना चल रहा है। जिसमें कई आंदोलनकारी साथियों का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है।अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में लगाई गई रोक को हटाकर रिक्त पदों को भरने की मांग की। इस मौके पर मुलायम यादव, अजय रिछारिया, अवधेश कुमार ¨सह, पंकज कुमार मिश्र, अर¨वद चतुर्वेदी, विराग ¨सह, मो. शमीम खान व निखिल राम आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines