पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन: 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती पर लगी रोक हटाने की मांग

कुशीनगर: काउंसि¨लग के बाद परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
बाद में डीएम को पांच सूत्रीय पत्रक सौंप कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि 15 दिसंबर 2016 को काउंसि¨लग की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई, जब नियुक्ति पत्र वितरण होना था तो 23 मार्च 2017 को समीक्षा के नाम पर भर्ती पर रोक लगा दी गई। वक्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पारित आदेश के क्रम में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी आई है। इसको देखते हुए भर्ती पर लगी रोक हटा कर सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया जाए। अगर भर्ती पर रोक नहीं हटी तो 17 जुलाई को लक्ष्मण मेला परिसर लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सतीश कुमार, आरिफ हमीद, उपासना पांडेय, रानी ¨सह, यादवेंद्र प्रताप, स¨चद्र शुक्ल, नितिश चौधरी, प्रतिभा, प्रेम सागर, गर्विता मल्ल आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines