Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

88 फीसद से अधिक अंक वालों को मिलेगी इंस्पायर स्कॉलरशिप

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय की इंस्पायर स्कॉलरशिप की मेरिट घोषित कर दी गई है। यूपी बोर्ड से जुड़े विद्यालयों के ऐसे छात्र, जिन्होंने सत्र 2016-17 की इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में 444 अंक प्राप्त किया है, उन्हें यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
प्रदेश के 11460 परीक्षार्थियों को यह स्कॉलरशिप मिलेगी। वैज्ञानिक, वाणिज्य एवं मानविकी समूह के उच्चतम मेरिट प्राप्त इससे लाभान्वित होंगे।1इंस्पायर स्कॉलरशिप वैज्ञानिक, वाणिज्य एवं मानविकी समूह के छात्रों में क्रमश 3:2:1 अनुपात में वितरित की जानी है। यूपी बोर्ड ने इस स्कॉलरशिप के लिए मेरिट की घोषणा कर दी है। परिषद की वेबसाइट पर इंटरमीडिएट में 444 (88.8 फीसद) या इससे अधिक अंक पाने वाले इलिजबिलिटी प्रमाणपत्र डाउनलोड करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि यह स्कॉलरशिप 11460 छात्रों को प्रदान की जाएगी। शर्त यह होगी कि छात्र स्नातक स्तर पर किसी उच्च या तकनीकी शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययन कर रहे हों। मंत्रलय द्वारा दिए गए निर्देश में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को 11460 स्लॉट दिए गए हैं। छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्रों को संपूर्ण स्नातक कोर्स पूरा करने के लिए निर्धारित राशि प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए जिन अभ्यर्थियों ने एमएचआरडी की वेबसाइट पर सीधे आवेदन किए हैं, उन सभी छात्रों को स्कॉलरशिप की धनराशि सीधे उनके खाते में भेज दी जाएगी। मेरिट में आए छात्रों को अपने खाते से आधार कार्ड लिंक कराना आवश्यक है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts