Advertisement

अब सोशल मीडिया से पढ़ाने के नए तरीके सीखेंगे परिषदीय शिक्षक

सोशल मीडिया के जरिए परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने का परंपरागत तरीका बदला जाएगा। शिक्षकों के विषयबार व्हाट्सएप गुप बनाए जायेंगे, जिस पर पुराने शिक्षकों को नए शिक्षक पढ़ाने के नए तरीके समझायेंगे।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसकी पहल शुरू कर दी है। रामपुर से शफी अहमद की रिपोर्ट शासन प्राइमरी शिक्षा में गुणात्मक सुधार चाहता है। सालों से शिक्षा का पुराना ढर्रा बदलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए तमाम कोशिशें जारी हैं। शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं, लेकिन शिक्षा में सुधार होता नहीं दिख रहा है। इसलिए अब सोशल मीडिया का सहारा शिक्षा के सुधार को लिया जाएगा। बीएसए सर्वदनंद के निर्देष पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसकी जिम्मेदारी संभाली है। सोशल मीडिया पर विषय बार शिक्षकों के ग्रुप तैयार किए जा रहे हैं। इसमें नए और पुराने सभी शिक्षक शामिल किए जायेंगे। नए शिक्षकों के पास पढ़ाने के नए तरीके भी हैं, लेकिन उनका हुनर उनके स्कूल तक ही सीमित रहता है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर उसे दूसरे शिक्षकों से भी साझा किया जाएगा। ताकि बच्चों को सरल और उनकी रुचि वाले अंदाज में कितबों को समझाया और पढ़ाया जा सके। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने ग्रुप बनाने के लिए शिक्षकों की डिटेल जुटाना शुरू कर दी है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news