बीटीसी 2013 बैच के प्रशिक्षुओं का रिजल्ट आज

इलाहाबाद : बीटीसी 2013 बैच के प्रशिक्षुओं ने बीते दिनों परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव करके चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जल्द घोषित कराने की मांग की थी।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने परिणाम 10 सितंबर तक घोषित करने का वादा किया था। यह परिणाम मंगलवार सुबह जारी होने के आसार हैं। असल में इस परीक्षा के अभ्यर्थी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की प्राथमिक शिक्षक भर्ती में दावेदारी करना चाहते हैं वहां 15 सितंबर अंतिम तारीख है। साथ ही आगे दिसंबर में शिक्षक भर्ती में दावेदारी से भी यह अभ्यर्थी चूक सकते थे। 2013 बैच के प्रशिक्षुओं के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा बीते छह से आठ जुलाई के बीच हुई थी। सचिव डा. सिंह ने बताया कि टीईटी व डीएलएड की मेरिट के कारण परिणाम अपलोड करने में कुछ देर हुई है। यह रिजल्ट मंगलवार को जारी होने की उम्मीद है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines