Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनुपस्थित चल रहे 30 शिक्षक बर्खास्त: माणपत्र फर्जी पाए जाने पर 16 शिक्षक और निशाने पर

इलाहाबाद : प्राइमरी स्कूलों के 30 शिक्षक बर्खास्त कर दिए गए हैं। यह शिक्षक काफी लंबे समय से विद्यालय नहीं आ रहे थे। इन शिक्षकों की खोज खबर के लिए दो बार कारण बताओ नोटिस भेजी गई थी।
नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर विभाग ने इनकी सेवा समाप्त कर दी। इसके अतिरिक्त 16 और शिक्षकों पर गाज गिरने जा रही है। जांच में इन सभी के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। फिलहाल इन सभी का वेतन रोक दिया गया है। 1जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों से 32 शिक्षक वर्षो से अनुपस्थित चल रहे थे। जांच में यह बात पकड़ में आने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन शिक्षकों की खोज खबर के लिए इनके आवासीय पते पर नोटिस भेजी। इन्हें कई बार पंजीकृत डाक और समाचार पत्र के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि लंबे समय से गायब चल रहे 32 शिक्षकों को जवाब देने के लिए दो बार मौका दिया गया। पहले इन्हें पंजीकृत डाक से 1 जून फिर 24 जून को नोटिस भेजी गई। नोटिस का जवाब सिर्फ दो शिक्षकों ने ही दिया।1 जवाब नहीं देने वाले तीस शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि 16 अन्य शिक्षकों को फर्जीवाड़ा करने पर उनके खिलाफ की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन शिक्षकों ने मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के असत्य एवं फर्जी अंक एवं प्रमाणपत्र लगाए हैं। संबंधित पेज06।’>>दो बार भेजी ‘कारण बताओ नोटिस’, नहीं दिया जवाब 1’>>प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर 16 शिक्षक और निशाने पर

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts