जब एक निजी स्कूल में पहुंची शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल, कहा - लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी

सीतापुर. प्रदेश सरकार की शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल ने सीतापुर के एक निजी स्कूल में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ड्रेस वितरण को जल्द से जल्द पूरे किये जाने की बात कही। साथ ही योगी सरकार के बीते पांच माह के कार्यकाल को बड़ी उपलब्धियों वाला बताया।

एक निजी कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए। सीतापुर के आनन्दी स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान उन्होंने ड्रेस वितरण पर जोर देते हुए कहा कि योगी सरकार ने 5 माह के अंदर बहुत विकास किया है। मंत्री ने कहा कि जिन विद्यालयों में ड्रेस वितरित नहीं की गयी है उनमें जल्द ही वितरित कर दी जाये ताकि बच्चे नयी ड्रेस पहन सके। इसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों भी निर्देश दिए गए हैं जिसको लेकर समय समय पर पूछताछ की जा रही है। इसी दौरान मीडिया से बातचीत पर उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री अनुपमा के सेल्फी की होड़ में दिखे भाजपाई

शिक्षा मंत्री के सीतापुर में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच मंत्री के साथ सेल्फी खिंचाने की होड़ सी दिखी। वहीं भाजपाइयों की इस हरकत से मंत्री महोदया भी काफी गदगद दिखाई दीं।
मंत्री के जाने से पहले ही फेसबुकिया नेताओं ने पोस्ट की फोटो

भाजपा नेताओं में इनदिनों फेसबुक पर फोटो को पोस्ट करने की होड़ सी देखी जा सकती है। मंत्री अनुपमा जायसवाल के दौरे पर भी कुछ ऐसा ही दिखा। दरअसल मंत्री का दौरा पूरा नहीं हो सका और भाजपा के फेसबुकिया नेताओं ने फेसबुक पर मंत्री के साथ फोटो को पोस्ट करना शुरू कर दिया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines