RTE: टीईटी की अनिवार्यता की छूट के सम्बन्ध में माधव की पोस्ट

@Opinion
इसी बर्ष लोक सभा मे एक बिल पारित किया गया था,THE RIGHT OF CHILDREN TO FREE AND COMPULSORY

EDUCATION (AMENDMENT) BILL, 2017 जिसको हाल में हमारे अग्रजो ने अपने हिसाब से अममेंड कर करने की कोशिश की गई कि राज्य सरकार 2019 तक पद पर रखकर टेट करने की छूट दे।
अरे भैया 2019 तक ऐसे सरकारी तथा निजी छेत्र के ऐसे शिक्षक जिसके पास न्यूनतम योग्यताएं नही हैं अर्थार्त ट्रेनिंग नही है,31 मार्च 2019 तक पूरा कर सकते हैं।टेट इसमें नही आता,दूसरी बात शिक्षा मित्रों को हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट ने नियमो के आधार पर चयनित शिक्षक नही माना है,ओर बैसे भी up के सभी शिक्षा मित्र ट्रेंड होने का लाभ ले चुके हैं,इस अमेंडमेंट से उनका कोई फायदा नही है। न्यूनतम योग्यता(प्रशिक्षण) और अनिवार्य योग्यता(टेट) दोनों अलग अलग हैं दोनों में बहुत फर्क है।सुप्रीम कोर्ट ने ट्रेनिंग सही सलामत देकर वेटेज औऱ उम्र छूट देकर कुछ रास्ते खुले छोड़े हैं.......@Madhav
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines