शिक्षकों और कार्यालय कर्मियों को अब बायोमेट्रिक मशीन से होगा वेतन भुगतान

सिद्धार्थनगर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों का वेतन भुगतान अब आसान नहीं होगा।
यहां लगे बायोमेट्रिक मशीनों में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए के इस कदम से लापरवाहों में हड़कंप मच गया है।
बीएसए कार्यालय समेत ब्लाक मुख्यालयों पर स्थापित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में तैनात कर्मियों की उपस्थिति पर नकेल कसने के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाए गए हैं। इसके बाद भी अधिकांश की कार्यालयों व विद्यालयों में हाजिरी लेट लतीफी लगने के साथ ही गायब रहने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिससे कार्य प्रभावित हो रहे थे। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आगामी माह का वेतन भुगतान बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति को आधार बनाते ही कार्रवाई का निर्णय लिया है। इसके अलावा समय से आने-जाने में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के लेखाकारों का अक्सर बीएसए दफ्तर पर जमावड़ा लगने पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए बीएसए ने ऐसे लोगों पर भी नकेल कसने का निश्चय किया है। इनके इस कदम से अक्सर देर से आने और समय से पहले दफ्तर छोड़ने वालों में हड़कंप मच गया है। बीएसए मनिराम ¨सह ने बताया कि कार्य एवं दायित्व के प्रति लापरवाही अथवा शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines