शिक्षामित्रों की उपस्थिति का प्रतिदिन दें हिसाब

गजरौला : सरकार ने शिक्षामित्रों को अपने-अपने विद्यालयों में पहुंचकर शिक्षण कार्य का आदेश जारी किया था, लेकिन अभी तक शिक्षामित्र स्कूलों में नहीं पहुंच रहे हैं। इसे देखकर शासन सख्त हो गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग को नया आदेश जारी करते हुए रोजाना उनकी उपस्थिति का हिसाब ही नहीं बल्कि ब्लाक बार क्षेत्र में शिक्षामित्रों की संख्या भी मांगी है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जुलाई में समायोजन रद्द करने के बाद शिक्षामित्र सड़क पर आ गए। स्कूलों का कामकाज छोड़कर समायोजन दोबारा से यथास्थिति में लाने के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ने उनके मानदेय में वृद्धि कर अपने -अपने स्कूलों में जाकर कामकाज शुरु करने को कहा लेकिन अभी तक इक्का-दुक्का शिक्षामित्र ही विद्यालय पहुंच रहे हैं। इस कारण शिक्षण कार्य अभी तक पटरी पर नहीं चढ़ा है। 12 सितंबर को शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर ¨सह ने आदेश जारी कर प्रतिदिन शिक्षामित्रों की उपस्थिति व अनुपस्थिति की रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट विभाग रोजाना 4 बजे ई-मेल आईडी पर प्रेषित करेगा।

खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ ने शासनादेश की पुष्टि करते हुए बताया आदेश पर अमल किया जा रहा है। अब रोजाना ही शिक्षामित्रों की उपस्थिति की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को प्रेषित की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines