शिक्षामित्रों के मूलविद्यालय में वापसी का आदेश जारी, मानदेय पर मूल विद्यालय ही विकल्प: बीएसए

प्रतापगढ़। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षामित्रों के समायोजन को निरस्त किये जाने के फैसले के बाद अब शिक्षामित्रों की मूल पदों पर वापसी के फैसले के साथ मूल विद्यालय में भी जाने का आदेश जारी कर दिया गया है ।

       उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी एन सिंह ने बताया कि ऐसे शिक्षामित्र जिनका समायोजन सहायक अध्यापक पद पर दूसरे विद्यालय में या विकास खण्डों में हुआ था उन्हें शिक्षामित्र पद पर मूल विद्यालय में वापस किये जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
            बीएसए ने कहा है ऐसे शिक्षामित्रों को दीपावली के पश्चात मूल विद्यालय में जाकर कार्यभार ग्रहण करना होगा।बीएसए ने बताया कि शिक्षामित्रों को समायोजित विद्यालय में ही रहने के लिए शासन की ओर से कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। ऐसी दशा में शिक्षामित्र  को मानदेय भुगतान की स्थिति में मूल विद्यालय में ही जाकर कार्यभार ग्रहण करना होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines