Advertisement

UPTET: आंसरशीट वेबसाइट पर हुई अपलोड, ध्वस्त हुई वेबसाइट

लखनऊ उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2017 की आंसरशीट ऑन लाइन कर दी गई है। इसे उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकता है।
टीईटी की परीक्षा बीते 15 अक्टूबर के प्रदेश के कई सेंटर्स में आयोजित की गई थी।
वेबसाइट हुई ध्वस्त
टीईटी परीक्षा की आंसरशीट ऑनलाइन होने की सूचना मिलते ही वेबसाइट पर ओवरलोड हो गया। इस कारण वेबसाइट ध्वस्त हो गई। आंसरशीट देखने के लिए लोग परेशान रहे लेकिन वेबसाइट नहीं चली।
शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूलों में शिक्षकों के भर्ती के लिए आयोजित की थी। इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अगस्त में शुरू हुए थे। कक्षा 1 से लेकर 5 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपीटीईटी ने इंटरमीडिएड या स्नातक डिग्री की योग्यता की मांग की थी।
हाल ही में यूपी कैबिनेट ने शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपीटीईटी परीक्षा की अनिवार्यता की थी। शिक्षक बनने के लिए शिक्षा मित्रों को भी यह परीक्षा देना अनिवार्य किया गया था। शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में 60 नंबर और शैक्षिक योग्यता के लिए 40 नंबर रखे गए हैं। जो अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करेंगे वही शिक्षक बन पाएंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news