ललितपुर: बीटीसी 2014
बैच के 4th सेमेस्टर की परीक्षाएं विगत सितंबर माह में समाप्त हो चुकी थी,
परन्तु इसका परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया हैं.
परिणाम न जारी होने के
कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. इसके तहत
बीटीसी 2014 बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा पिछले दिनों बीटीसी संयुक्त मोर्चा
संघ के बैनर तले स्थानीय कंपनी बाग में बैठक भी आयोजित की गई थी. इस पर गहन
विचार किया गया था, साथ ही मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा
विभाग के अधिकारी, शिक्षा मंत्री, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण
परिषद निदेशक को ज्ञापन भी भेजा गया था.
जिसमे प्रशिक्षुओं ने परीक्षा का परिणाम
इसी माह के अंत तक घोषित करने की मांग की हैं. अग्रणी दिनों में बेसिक
शिक्ष विभाग में करीब 68000 शिक्षकों की भर्ती होने जा रही हैं. अतः इस माह
के अंत तक इनका परिणाम जारी हो जाता हैं, तो ये भी भर्ती प्रक्रिया में
शामिल हो सकेंगे, नहीं तो इन्हे शिक्षक भर्ती से वंचित रहना पड़ सकता हैं.
इस दौरान अरविंद साहू, ओमप्रकाश झा, भावना
राजपूत, पूजा निरंजन, रश्मि यादव, मोनिका निरंजन, भान सिंह, अंकित, सुरेेश
, अरुण साहू, वीरेश पाठक, अंकित, अनुज, अनिल पुलैया आदि उपस्थित थे.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines