Advertisement

UPTET 2017: हाईकोर्ट ने अपने अंतिम आदेश के अधीन किया टीईटी परीक्षा परिणाम

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने यूपी-टीईटी- 2017 के परीक्षा परिणाम को अपने अंतिम आदेश के आधीन कर लिया है। कोर्ट ने कहा है कि सम्बंधित अथॉरिटी उत्तर माला पर पुनर्विचार कर सकती है।
इस सम्बंध में याचिका दायर करते हुए, परीक्षा से सम्बंधित उत्तर माला को चुनौती दी गई है। साथ ही याचिका में पाठ्यक्रम के बाहर से प्रश्न पूछे जाने पर भी आपत्ति की गई है।

यह आदेश जस्टिस विवेक चौधरी की बेंच ने मोहम्मद रिजवान व 103 अन्य परीक्षार्थियों की याचिका पर पारित किया। याचियों के अधिवक्ता अमित कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि याचिका में उक्त परीक्षा में पूछे गए 14 प्रश्नों का मामला उठाया गया है। याचिका में कहा गया है कि 15 अक्टूबर की परीक्षा के बाद 18 अक्टूबर को जारी उत्तर माला में परीक्षा में पूछे गए आठ प्रश्नों के जवाब या तो गलत हैं या दो-दो विकल्प सही हैं। 1हाईकोर्ट ने अपने अंतिम आदेश के अधीन किया टीईटी परीक्षा परिणाम

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news