590 नए अफसरों की नियुक्ति जल्द, आयोग ने नियुक्ति पत्र देने के लिए शासन को अपनी ओर से संस्तुति भेजी

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग से हुई परीक्षा में चयनित सहायक अभियोजन अधिकारियों और पीसीएस (न्यायिक सेवा) अफसरों को जल्द नियुक्ति मिलेगी। आयोग ने इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए शासन को अपनी ओर से संस्तुति भेज दी है।

आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2015 के परिणाम आठ सितंबर को जारी किए थे। इस परीक्षा में कुल 372 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इसके अलावा पीसीएस (जे) 2016 के 218 पदों पर चयन के लिए परिणाम 13 अक्टूबर को घोषित किए गए थे। विभागीय समीक्षा करने के बाद आयोग ने इन चयनितों को नियुक्ति पत्र देने की संस्तुति प्रदेश शासन को भेज दी है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि शासन से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद न्यायिक सेवा में नए अफसरों को तैनाती मिलेगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines