कोरांव के चांदी गांव में एक कार्यक्रम में भाग लेने शहर
पहुंचे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. राम शंकर कठेरिया
ने एनटीपीसी हादसे को दुखद बताया है। सर्विस सेक्टर में आरक्षण के उलंघन के
सवाल पर उन्होंने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती में
आरक्षण के रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में आयोग की ओर से
कुलपति को पत्र भेजकर आरक्षण नियमों के पालन को कहा गया है।
उन्होंने हादसे की जांच की मांग की है।
बातचीत के दौरान प्रो. कठेरिया ने कहा कि आयोग में 40 हजार से अधिक मामले लंबित हैं। इसमें रेप और हत्या जैसे संगीन मामले शामिल हैं। इन मामलों को ऑनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मामले को ऑनलाइन किए जाने के बाद मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि 10 हजार मामलों में पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जा रहा है। उन्होंने सभी मामलों की जानकारी समाज कल्याण विभाग को देने की बात कही। उन्होने कहा कि आयोग एक महीने के अंदर क्षतिपूर्ति भुगतान सुनिश्चित करेगा। कठेरिया ने कहा कि केरल और बंगाल में अनुसूचित जाति के उत्पीडन की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश में एससी के उत्पीडन की घटना कम हुई है, यूपी में अनुसूचित जाति उत्पीडन के मात्र छह हजार केस लम्बित हैं। देश भर में अनुसूचित जाति के उत्पीडन में कमी आई है।
बातचीत के दौरान प्रो. कठेरिया ने कहा कि आयोग में 40 हजार से अधिक मामले लंबित हैं। इसमें रेप और हत्या जैसे संगीन मामले शामिल हैं। इन मामलों को ऑनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मामले को ऑनलाइन किए जाने के बाद मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि 10 हजार मामलों में पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जा रहा है। उन्होंने सभी मामलों की जानकारी समाज कल्याण विभाग को देने की बात कही। उन्होने कहा कि आयोग एक महीने के अंदर क्षतिपूर्ति भुगतान सुनिश्चित करेगा। कठेरिया ने कहा कि केरल और बंगाल में अनुसूचित जाति के उत्पीडन की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश में एससी के उत्पीडन की घटना कम हुई है, यूपी में अनुसूचित जाति उत्पीडन के मात्र छह हजार केस लम्बित हैं। देश भर में अनुसूचित जाति के उत्पीडन में कमी आई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines