इलाहाबाद। आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने जनवरी 2009 से दिसंबर 2012
के बीच पदोन्नत बेसिक शिक्षकों को भी छठे वेतन आयोग की संस्तुति के तहत
17140 रुपये मूल वेतन के लिए उप मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
एसोसिएशन के
प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सरकिट हाउस में उप मुख्यमंत्री से मिलकर
ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि दिसंबर 2008 तक एवं जनवरी 2013 के बाद
पदोन्नति बेसिक शिक्षकों की भांति एक प्रदेश एक व्यवस्था के तहत इन
शिक्षकों को भी मूल वेतन दिया जाए। उप मुख्यमंत्री नेे वेतन विसंगति दूर कर
शिक्षकों को लाभ देने का आश्वासन दिया। कहा कि इस संबंध में संबंधित
अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है।
इसके बाद कार्यालय में हुए
एसोसिएशन की बैठक में अधिकारियों द्वारा दो सौ रुपये प्रति विद्यार्थी की
दर से फुल स्वेटर बांटने के लिए बनाए जा रहे दबाव का विरोध किया गया।
प्रधानाध्यापकों से कहा गया कि जब तक तीन सौ रुपये प्रति स्वेटर बजट नहीं
मिलता, स्वेटर वितरण की कोई भी कार्रवाई न करें। बैठक में जिला प्रशासन से
ठंड के मद्देनजर आठवीं तक के विद्यालय 13 जनवरी तक बंद करने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉ.रूद्र प्रभाकर मिश्र, कमलेश त्रिपाठी, योगेश
सिंह, हंसराज यादव, अजीत सिंह, भारत भूषण त्रिपाठी, ड़ॉ.मुनीश मिश्र,
डॉ.गीता रंजन, मयंकधर दुबे, राजेंद्र, भागीरथी पाल आदि शामिल थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments