योगी सरकार : UP में 68,500 बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

लखनऊ। योगी सरकार ने परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 68,500 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। योगी सरकार की यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती होगी।

सरकार ने इस साल दो लाख युवाओं को रोजगार देने का एलान किया है। 68,500 शिक्षकों की भर्ती के लिए 'सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2018' आयोजित करने की तैयारी है।
भर्ती परीक्षा के आयोजन के बारे में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह ने मंगलवार को शासनादेश के रूप में गाइड लाइन और संभावित समय-सारिणी जारी कर दी है।
प्रदेश में बेसिक शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पहली बार आयोजित की जा रही है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह लिखित परीक्षा सिर्फ इसी भर्ती के लिए मान्य होगी।
समय-सारिणी के आधार पर परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित किये जाने की संभावना है। परीक्षा परिणाम मार्च के आखिरी हफ्ते में आ सकता है।
परीक्षा के लिए विज्ञापन इसी हफ्ते जारी हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन रद कर उन्हें उनके मूल पद पर वापस कर दिया था। शिक्षामित्रों का समायोजन रद होने से खाली हुए 1.37 लाख पदों में से आधे यानी 68,500 पदों पर यह भर्ती की जा रही है।
45 फीसद अंक जरूरी
इस लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को तीन घंटे में 150 अति लघु उत्तरीय प्रश्नों के जवाब देने होंगे। प्रश्नपत्र अंग्रेजी व हिदी में होगा, लेकिन अंग्रेजी विषय को छोड़कर अभ्यर्थियों को बाकी विषयों के प्रश्नों के उत्तर हिदी में देने होंगे।
परीक्षा 150 अंकों की होगी जिसमें से 67 यानी 45 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले सामान्य व पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण माना जाएगा।
वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हअंक 40 प्रतिशत यानी 60 अंक होंगे।
सहायक अध्यापक के पद पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्राप्तांक प्रतिशत के 60 फीसद अंक उनके गुणांक में जोड़े जाएंगे। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines