नवीन पेंशन के विरोध में उतरे शिक्षक, अवकाश बढ़ाने की मांग

जागरण संवाददाता, रामपुर : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक स्तरीय बैठक तहसीन आलम खां के आवास पर हुई। शिक्षकों ने नवीन पेंशन के नाम पर वेतन से की जा रही कटौती को लेकर विरोध जताया।


ब्लाकाध्यक्ष धर्मपाल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल होने तक नवीन पेंशन का विरोध जारी रहेगा। बैठक में दीपावली के बोनस का भुगतान करने, वेतन निर्धारण में विसंगतियां दूर करने, शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी के साथ ही स्वेटर वितरण से अलग करने की मांग की गई। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लाकाध्यक्ष सुखलाल ने समय से वेतन जारी करने की मांग के साथ ही बीआरसी पर वेतन लिपिक तैनात करने की मांग उठाई, जिससे शिक्षकों की वेतन संबंधी समस्याओं का निस्तारण हो सके। इस मौके पर वक्ताओं ने विद्यालयों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए प्रधानों का सहयोग लेने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर आनंद ¨सह भंडारी, सुखलाल ¨सह, राकेश कुमार, अजय विक्रम, नजाकत अली, बरकत अली, मोहम्मद इल्यास, फरजंद अली, आसिफ अली, अली, नौशीन, रजनी भारती, प्रेम बाबू सैनी, मोहम्मद दानिश, महेशपाल, मीना बेबी, रमेश ¨सह आदि मौजूद रहे द्य दूसरी ओर जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजवीर ¨सह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ाने की मांग की है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines