Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 प्राइमरी टीचर्स की भर्ती के दिशा-निर्देश जारी, ये होगी प्रक्रिया

लखनऊ. प्रदेश के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही यूपी सरकार 68500 पदों पर बेसिक शिक्षकों की भर्ती के लिये लिखित परीक्षा का विज्ञापन जारी करेगी। परीक्षा का आयोजन लिखित परीक्षा मंडल मुख्यालय वाले जिलों में ही कराया जाएगा।
बेसिक शिक्षकों की भर्ती के लिये होने वाली लिखित परीक्षा के आवदेन ऑनलाइन होंगे।
विकलांगों के लिए कोई शुल्क नहीं
सामान्य और ओबीसी के लिये 600 रुपये और SC/ST के लिये 400 रुपये शुल्क रखा गया है। विकलांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इन भर्तियों के लिए नियम बनाने और ऑनलाइन आवेदन लेने का काम बेसिक शिक्षा परिषद को दिया जा सकता है। लिखित परीक्षा कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की है। परीक्षा कराने के बाद मेरिट बेसिक शिक्षा परिषद को सौंप दी जाएगी, जिसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।
150 अंक की परीक्षा होगी
बेसिक शिक्षकों की लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी। सामान्य व ओबीसी के लिये 45% (67) अंक और SC/ST के लिये 40% (60) अंक क्वालिफाइंग होंगे।
डीएड वालों के लिए भी मौका
प्राथमिक विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की प्रस्तावित भर्ती में डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) करने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने डीएड को अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में शामिल करने का निर्णय लिया है। नियमावली संशोधन होने से डीएड अभ्यर्थियों को प्रस्तावित 68500 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में भी अवसर मिल जाएगा।
शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में अधिकतम ढाई लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले आवेदकों को बीटीसी व समकक्ष डिग्री के साथ टीईटी या सीटीईटी पास होना अनिवार्य है। ढाई लाख आवेदकों के लिए मंडल मुख्यालयों पर परीक्षा कराना आसान होगा।
पिछले दिनों टीईटी का आया था रिजल्ट
पिछले दिनों यूपी-टीईटी 2017 का रिजल्ट जारी हुआ था। 15 अक्टूबर को हुई इस परीक्षा के लिए 976760 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था जबकि 808348 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थ इनमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 276636 और उच्च प्राथमिक स्तर के परीक्षार्थियों की संख्या 531712 थी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 47975 और उच्च प्राथमिक स्तर में 41888 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। टीईटी का कुल रिजल्ट करीब 11.11 प्रतिशत ही रहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates