प्रांतीय स्तर पर शिक्षक भर्ती की मेरिट बनवाने की मांग

सहारनपुर। बीटीसी संयुक्त मोर्चा ने आगामी दिनों में होने वाली शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में मेरिट प्रदेश स्तर पर बनाने की मांग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है। संगठन का दावा है कि जिला स्तर पर मेरिट बनने से कम मेरिट वाले चयन पा जाएंगे, जबकि ज्यादा मेरिट वाले बाहर रह जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी गई चिट्ठी में संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप लांबा ने कहा है कि प्रदेश सरकार परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 68,500 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसमें सीधी भर्ती के लिए नियम 14(1) का अनुशरण किया जाएगा, जो कि योग्य प्रशिक्षुओं के लिए घातक है। इस नियम के अनुसार प्रशिक्षु उसी जनपद में आवेदन का पात्र होगा, जहां से उसने प्रशिक्षण लिया है। एएनएम भर्ती की तरह इसमें भी कम मेरिट वाले का चयन हो जाएगा, जबकि अनेक उच्च मेरिट वाले बाहर हो जाएंगे। योग्य प्रशिक्षुओं को ही शिक्षक बनने का मौका दिया जाए। जिसके लिए मेरिट प्रदेश स्तर पर तैयार कराया जाना जरूरी है। मांग करने वालों में रणजीत सिंह, अजीत सिंह, मो. मुजाहिद, आसिम जमान आदि शामिल हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines