Breaking Posts

Top Post Ad

सीएम योगी ने पूरा किया आपना वादा,यूपी में 68500 शिक्षकों की भर्ती, ऐसे करें APPLY….

सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में पदों का निर्धारण हो गया है। पूर्व में शासन को जो प्रस्ताव भेजा गया था उसमें कुछ कमी रह गई थी जिस पर बेसिक शिक्षा परिषद ने नये सिरे से पदों का निर्धारण करते हुए प्रस्ताव भेजा है।

प्रस्तावित भर्ती में सीतापुर, हरदोई और जौनपुर में सर्वाधिक दो-दो हजार पद खाली हैं। इसके बाद बदायूं में 1750, लखीमपुर व बहराइच में 1700-1700 जबकि कुशीनगर व बलिया में 1600-1600 पद खाली हैं। बाराबंकी में 1500, बिजनौर, गोंडा, बस्ती, बिजनौर व उन्नाव में 1400-1400 और मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर में 1350 पदों पर भर्ती होनी है।
मथुरा, देवरिया व बरेली 1300-1300, मिर्जापर व फतेहपुर 1250-1250, महराजगंज व रामपुर 1200-1200, सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर, मौनपुरी में 1150-1150 जबकि सोनभद्र व अलीगढ़ में 1100-1100 पद हैं। बांदा में 1050 और बुलंदशहर, हमीरपुर, फर्रुखाबाद व आजमगढ़ में एक-एक हजार पदों पर भर्ती होगी।
अन्य जिलों में एकक हजार से कम पद हैं। सबसे कम गाजियाबाद में 10 पद हैं। बागपत 100 व हापुड़ में 120 पद ही हैं। इलाहाबाद व प्रतापगढ़ में 900-900 और कौशाम्बी में 700 खाली पदों पर भर्ती होगी।
परीक्षा में कम से कम दो महीने का लगेगा समय
इलाहाबाद। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा कराने में कम से कम दो महीने का समय लगेगा। यदि एक-दो दिन में शासनादेश जारी होता है तो फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्ताह में परीक्षा की संभावना बन सकती है। शासनादेश जारी होने के बाद साफ्टवेयर बनाने और सिक्योरिटी ऑडिट समेत अन्य कार्य में 20 से 25 दिन का समय लगेगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लेने में कम से कम 20 दिन का वक्त लगेगा। आवेदन लेने के बाद परीक्षा केंद्रों के निर्धारण आदि में समय जाएगा। इस लिहाज से दो महीने का समय परीक्षा नियामक प्राधिकारी को चाहिए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook