Breaking Posts

Top Post Ad

फर्जीवाड़े में शिक्षामित्र गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू के निरीक्षण में एक फर्जीवाड़े की पोल खुली। विद्यालय में शिक्षामित्र पर अभिलेखों में छेड़छाड़ व वित्तीय क्षति पहुंचाने का आरोप है। कोतवाली पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी को विद्यालय से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम संजय है।


जिलाधिकारी मंगलवार को मिठवल विकास खंड स्थित लमुही गांव के प्राथमिक विद्यालय पर गए थे। वहां किसी छात्र के न रहने व सरकारी अभिलेख में फर्जी हस्ताक्षर कूट रचना करके उपस्थिति दर्ज कराने साथ ही वित्तीय क्षति पहुंचाना पाया गया। इस पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश विभाग को दिया गया था। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार मौर्य ने मंगलवार देर सायं ही कोतवाली में तहरीर देकर विद्यालय के समस्त स्टाफ पर 419, 420 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया था। दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस ने सुबह नौ बजे के करीब एक शिक्षा मित्र को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित एक सहायक अध्यापिका व दो महिला शिक्षा मित्र के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत है। उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook