लखनऊ : समाज कल्याण आयुक्त चन्द्र प्रकाश ने अफसरों से छात्रवृत्ति
वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने
कहा कि यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई
तो संबंधित अधिकारी की खैर नहीं।
अफसरों को छात्रवृत्ति
से जुड़ी सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए। 1समाज कल्याण
आयुक्त सोमवार को योजना भवन में विभागीय अफसरों के साथ समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालयों में पढ़ने वाले
बच्चों को मानक के अनुरूप सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने
कहा कि कुछ जिलों में बच्चों को भोजन मानक के अनुरूप न मिलने की शिकायत है।
अगले 15 दिनों में इन विद्यालयों का निरीक्षण करके रिपोर्ट दी जाए।
उन्होंने इन आश्रम पद्धति विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को वेतन विलंब
से दिए जाने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अध्यापकों
की बेहद कमी है।‘छात्रवृत्ति वितरण में मिली लापरवाही तो खैर नहीं’
sponsored links:
0 Comments