इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग से तीसरी बार हो रही समीक्षा अधिकारी और
सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2017 (सामान्य/विशेष चयन) के लिए
प्रतियोगियों में इस बार उत्साह दिख रहा है, जबकि परीक्षा में
शामिल होने के लिए कंप्यूटर का ‘ओ’ लेवल प्रमाणपत्र
अनिवार्य है।
ऑनलाइन पंजीकरण और बैंक में शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख
में तीन दिन शेष हैं और सोमवार तक साढ़े तीन लाख से अधिक आवेदन फार्म जमा
हो चुके हैं। आयोग का मानना है कि यह आंकड़ा चार लाख तक पहुंच सकता है। जो
पिछली परीक्षा से दूना होगा। अंतिम दिनों में फार्म तेजी से जमा होने लगे
हैं।1आरओ/एआरओ परीक्षा उप्र लोक सेवा आयोग ने 2014 के बाद 2016 में आयोजित
कराई थी। इसमें एक परीक्षा तो आरोपों से ही घिरकर रह गई। 2016 में 361 पदों
के लिए हुई परीक्षा में दो लाख 32 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 27
नवंबर 2016 को इसकी परीक्षा हुई थी। सरकार बदलने के बाद आयोग में बदली
परिस्थिति से प्रतियोगी छात्रों में उत्साह बढ़ा है। इसका अंदाजा इसी से
लगाया जा सकता है कि 30 दिसंबर 2017 से ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं और 22
जनवरी सोमवार तक कुल तीन लाख 69 हजार आवेदन फार्म जमा हो चुके थे।
sponsored links:
0 Comments