इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2017 का
अंकपत्र व कटऑफ जारी कर दिया है। इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा कटऑफ 13 अंक
गिरा है, इसकी वजह प्रश्नपत्र का कठिन होना है, साथ ही आयोग ने उत्तरकुंजी
में अभ्यर्थियों की आपत्तियों को महत्व दिया है।
इतना ही नहीं अनारक्षित व
पिछड़ा वर्ग के
अभ्यर्थियों का कटऑफ एक समान घोषित किया गया है। 1आयोग
ने पीसीएस प्री 2017 का रिजल्ट 19 जनवरी को घोषित किया था। बीते गुरुवार को
अंक व कटऑफ जारी हुआ है। विशेष चयन व बागवानी ग्रुप में अनारक्षित व
पिछड़ा वर्ग का कटऑफ 128 रहा है। वहीं, अनुसूचित जाति का 117, अनुसूचित
जनजाति का 98 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित (डीएफएफ) का 123 रहा है।
ऐसे ही पूर्व सैनिक का 109 और महिला का 121 कटऑफ घोषित हुआ है। आयोग ने
दिव्यांग श्रेणी का अलग-अलग कटऑफ जारी किया है, जो 62 अंक से लेकर 126 तक
है। वहीं, बागवानी ग्रुप में अनारक्षित और पिछड़ा वर्ग का कटऑफ 114,
अनुसूचित जाति का 110 और महिला का 103 अंक रहा। एग्रीकल्चर ग्रुप में
अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ 126 तो पिछड़ा वर्ग का 120 और महिला का 108 अंक
रहा है। प्रतियोगियों की मानें तो इस बार पीसीएस का कटऑफ पिछले वर्ष की
वर्ष की अपेक्षा 13 अंक कम रहा है। इसकी वजह प्रश्नपत्र कठिन रहे हैं। आयोग
ने विवादित प्रश्नों को मूल्यांकन से हटा दिया था और अभ्यर्थियों की
आपत्ति पर दो प्रश्नों के उत्तर बदले थे। पीसीएस परीक्षा 677 पदों के लिए
हुई है और इसकी मुख्य परीक्षा 17 मार्च को प्रस्तावित है।
मेंस के आवेदन का इंतजार : आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए कार्यक्रम घोषित
नहीं किया है। माना जा रहा है कि परीक्षा की तारीख में बदलाव हो सकता है,
क्योंकि आवेदन करने में वक्त लगेगा।
sponsored links:
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- Shikshamitra Appointment: 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ही हुई थी
- संस्कृत शिक्षकों की नियुक्ति को नियमावली में संशोधन, अब यह होगा चयन का आधार