हरदोई: शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जितनी जांच हो रही हैं उतनी ही पर्ते खुलती जा रही हैं। जिला स्तर से लेकर विश्वविद्यालयों से फर्जी अंकपत्र बनवाकर नौकरी पाने वालों पर कार्रवाई की गाज गिर रही है।
आगरा के बाद बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन मध्य भारत ग्वालियर (मध्य प्रदेश ) से पढ़े अध्यापकों की सूची तैयार की गई थी। उसी क्रम में डा. संपूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी से डिग्री हासिल कर नौकरी करने वालों का ब्योरा तलब किया गया था। जिसमें जिले में 32 शिक्षक शिक्षिकाएं मिले हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को अध्यापकों की सूची भेज दी गई है।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती में हुए खेल पर कार्रवाई की कड़ी में जिला स्तर के बाद आगरा और ग्वालियर से हाई स्कूल इंटर पढ़ने वालों की सूची बनाई गई थी। बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन मध्य भारत ग्वालियर (मध्य प्रदेश ) से हाई स्कूल और इंटर पास करने वाले जिले में 16 शिक्षक शिक्षिकाएं मिले हैं। इस प्रकरण की जांच सीबीआइ कर रही है जिसके चलते परिषद को पूरी सूची भेजी गई है। उसी क्रम में डा. संपूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी से डिग्री हासिल करने वालों भी सूची बनवाई गई थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी विकास खंडों से बनवाई गई सूची में 32 शिक्षक शिक्षिकाएं मिले हैं, जिनके नाम, पता और शैक्षिक विवरण आदि की पूरा विवरण बनाकर भेजा गया है। बीएसए ने बताया कि सूची मांगी गई थी जिसे भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।
sponsored links:
0 Comments