उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के तीन सदस्यों ने कार्यभार संभाला, लंबित भर्तियां शुरू करने के लिए फाइलें निकलना शुरू

इलाहाबाद : उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग इलाहाबाद का छह माह पुनर्गठन हो गया है। सोमवार को कार्यालय में फिर रौनक लौट आई है। नए अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा एक दो दिन में कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं, वहीं तीन नए सदस्यों ने पदभार ग्रहण भी कर लिया है।
इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों ने लंबित
भर्तियों की संबंधित फाइलें दुरुस्त करना शुरू कर दिया है।1प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद भर्ती आयोगों पर सवाल उठे तो दो आयोगों का विलय कर एक नया आयोग बनाने की तैयारी हुई, ऐसे में उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था। बोर्ड न होने से भर्तियों और परीक्षाओं से संबंधित कार्य रुक गए।1शनिवार को अपर मुख्य सचिव ने आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम तय घोषित किए, जिसमें दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के प्राचीन इतिहास, पुरातत्व विभाग और संस्कृति विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर के पूर्व प्राचार्य (सेवानिवृत्त) डॉ. शेर बहादुर सिंह, महिला विद्यापीठ डिग्री कालेज इलाहाबाद की प्राचार्य डॉ. रजनी त्रिपाठी, रुहेलखंड विश्वविद्यालय में विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरवंश और बीएसएन डिग्री कालेज मथुरा में गणित के प्रोफेसर डॉ.कृष्ण कुमार को सदस्य घोषित किया। आयोग में डॉ. शशिकांत पांडेय और डॉ. साहनी चिश्ती पहले से ही सदस्य हैं। आयोग सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. हरवंश और डॉ. शेर बहादुर सिंह ने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है। अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा तथा सदस्य डॉ. रजनी त्रिपाठी के एक दो दिन में पदभार ग्रहण करने की संभावना है। 1जल्द भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद1अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति पाने की आस लगाए बैठे लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। आयोग के पुनर्गठन से शीघ्र ही भर्तियां शुरू होने की उम्मीद है। विज्ञापन संख्या 47 के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। इनमें सामान्य वर्ग के 791, अन्य पिछड़ा वर्ग के 214 और अनुसूचित जाति के 145 रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा होनी है। जबकि विज्ञापन संख्या 45 के अंतर्गत नौ विषयों के लिए आयोग से लिखित परीक्षा हो चुकी है। इसके साक्षात्कार की तारीखें घोषित होंगी।1’>>आज पदभार ग्रहण कर सकते हैं आयोग के नए अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण1’>>लंबित भर्तियां शुरू करने के लिए फाइलें निकलना शुरू 1

sponsored links:

No comments:

Post a Comment