Tuesday, 6 February 2018

मंजू शर्मा को एडी माध्यमिक का अतिरिक्त प्रभार, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा का पद अभी भी है रिक्त

इलाहाबाद : अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा इलाहाबाद का अतिरिक्त प्रभार मंजू शर्मा को सौंपा गया है। वह इन दिनों राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान निशातगंज लखनऊ की निदेशक पद पर कार्यरत हैं।


ज्ञात हो कि विनय कुमार के सेवामुक्त होने के बाद से एडी माध्यमिक उप्र इलाहाबाद का पद रिक्त था। हालांकि अपर निदेशक बेसिक शिक्षा उप्र इलाहाबाद का पद अब भी रिक्त है, इस पद का दायित्व भी विनय कुमार पांडेय ही संभाल रहे थे।
माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उप्र शैक्षिक सामान्य शिक्षा संवर्ग सेवा समूह ‘क’ में कार्यरत मंजू शर्मा को अपर निदेशक माध्यमिक इलाहाबाद के कार्यो का अतिरिक्त प्रभार अग्रिम आदेशों तक दिया जाता है। शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक बेसिक शिक्षा का पद अभी रिक्त है, जल्द ही इसका दायित्व भी अन्य अफसर को दिए जाने की चर्चा तेज है।

sponsored links:

0 Please Share a Your Opinion.: